रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए निर्वाचित BJP प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने नामांकन फॉर्म जमा कर दिया है। विधानसभा में देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपना नामांकन भरा। इस दौरना भाजपा नेत्री सरोज पांडेय सहित अन्य नेता उपस्थित रहे। राज्यसभा भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को वर्ल्ड के सबसे डायनामिक और डैशिंग लीडर बताया है। नामांकन से पहले देवेंद्र प्रताप का भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह समेत कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।