झाबुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के झाबुआ दौरे पर थे। यहां उन्होंने इस क्षेत्र को 7500 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। वे झबुआ में जनजातीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान यहां एक बच्चे ने उनका ध्यान आकर्षित किया। वह लगातार पीएम मोदी को हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहा था। इस दौरान पीएम मोदी ने जो कहा, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने बच्चे को देखकर उसे टोका और हाथ न हिलाने के लिए कहा, ताकि उसे दर्द ना हो। पीएम मोदी इस दौरान बच्चे से कहते हैं, “मुझे तुम्हारा प्यार मिल गया बेटा। कृपया अपना हाथ नीचे कर लें, नहीं तो दर्द होने लगेगा।” उक्त बच्चा अपने पिता के साथ आया था और पीएम मोदी को देख कर खासा खुश था। वो उनकी तरफ देख कर अपना हाथ हिला रहा था और उनका ध्यान आकर्षित कर रहा था। पीएम मोदी के इस वीडियो को देख कर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो में वो कहते हैं, “बेटा, तुम्हारा हाथ दर्द करेगा, दुःख जाएगा। तुमने बहुत किया। मिल गया मुझे बेटा, मिल गया तेरा प्यार। तेरा हाथ दर्द करेगा बेटा। अब हाथ नीचे करो, मुझे मिल गया।” जब उक्त बच्चे ने अपना हाथ नीचे कर लिया तब पीएम मोदी बोले, “शाबाश, समझदार हो।” इस रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके दोस्तों की दो ही ताकत हैं – जब ये सत्ता में रहते हैं- तब लूटते हैं, जब सत्ता से बाहर जाते हैं, तो लोगों को लड़वाते हैं, यानी लूट और फूट- यही कांग्रेस का ऑक्सीजन है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इनको बंद करते ही कॉन्ग्रेस पार्टी का सियासी दम टूटने लगता है।