बिलासपुर। दो साल पहले चोरी हुई भांवर गणेश की प्राचीन मूर्ति को बरामद कर एक बार फिर मंदिर में स्थापित किया गया। इस प्राचीन बेशकीमती ग्रेनाइट की मूर्ति को अगस्त 2022 में अज्ञात चोरों ने मंदिर से चुरा लिया था।
पुलिस ने बरामद की थी खंडित मूर्ति
पूरी घटना मस्तूरी के इटवा पाली गांव हुई थी। इस घटना के बाद गांव में बेहद नाराजगी देखने को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन पुलिस की तत्परता से इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर टुकड़ों में मूर्ति को बरामद किया गया था। अब गांव के मंदिर में इस मूर्ति को पुनः स्थापित किया गया है। इस खास मौके पर गांव वाले बेहद खुश नजर आए और उन्होंने मूर्ति की पूजा की।