कोटा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के स्कूलों का ड्रेस कोड तय है। अगर कोई आदेश नहीं मानेगा तो हमें मनवाना भी आता है। दिलावार ने कहा कि ‘कोई मुंह ढककर तो कोई घूंघट लेकर जा रहा है। कल कोई हिंदू समाज से घोटा लेकर हनुमान जी बनकर चले जाएंगे तो क्या होगा।’ उन्होंने प्रदेश के स्कूलों में लागू ड्रेस कोड को लेकर सख्त एक्शन लेने को कहा। शिक्षा मंत्री शुक्रवार को कोटा दौरे पर थे। बता दें कि, राज्य के कई स्कूलों में ड्रेस कोड को न मानते हुए कुछ मुस्लिम छात्राएं हिजाब पेहेन कर आ रही थी। इसी को लेकर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया है।
कोटा में आम सभा में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने कहा कि, ‘इसे लेकर पहले से स्थायी ऑर्डर है। पहले वाली सरकार में भी थे और अब भी वो ही है। जो ड्रेस कोड लागू है, उसे ही पहनकर जाना है। स्कूलों में ड्रेस, यूनिफॉर्म, पोशाक और गणवेश कुछ भी कह लो, उसके अतिरिक्त पहनकर जाना अनुशासनहीनता है।’
उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर तय ड्रेस कोड के अलावा कुछ और पहनकर शिक्षण संस्थाओं में नहीं जाना चाहिए। ऐसा हमारा आग्रह है और नहीं मानें तो एक्शन होगा। इसके बाद भी सरकार के आदेश नहीं मानते हैं तो आदेश मनवाने भी आता है।