नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अब पान पंसद और फ्रूटी बेचती नजर आएगी। रिलायंस ने 82 साल पुरानी रावलगांव शुगर फार्म (Ravalgaon Sugar Farm) को खरीद लिया है। रावलगांव शुगर फार्म के पास मैंगो मूड, कॉफी ब्रेक, टूटी फ्रूटी, पान पसंद, चॉको क्रीम और सुप्रीम जैसे ब्रांड हैं।
बता दें कि, रिलांयस ने 82 साल पुरानी रावलगांव शुगर फार्म (Ravalgaon Sugar Farm) को खरीद लिया है। 27 करोड़ रुपये में यह अधिग्रहण हुआ है। रावलगांव शुगर फार्म (Ravalgaon Sugar Farm) के पास मैंगो मूड, कॉफी ब्रेक, टूटी फ्रूटी, पान पसंद, चॉको क्रीम और सुप्रीम जैसे ब्रांड हैं। ये सौदा रिलायंस रिटेल की एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने किया है। जिसकी मैनेजिंग डायरेक्टर ईशा अंबानी है। वो ही इस रिटेल कारोबार को संभाल रही है।