वक्त-वक्त की बात
मुंबई। ड्रग्स मामले में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को एक समय जेल की हवा खिलाने वाले मुंबई NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अब खुद मुश्किल में फंस गए हैं। ईडी ने आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने पीएमएलए(PMLA) एक्ट के तहत यह मामला दर्ज किया है। इडी ने समीर के अलावा कुछ अन्य लोगों को समन भी जारी किया है। NCB के तीन अधिकारियों को ईडी ने अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया है।
बता दें कि, सीबीआई ने मई 2023 में समीर वानखेड़े और चार अन्य लोगों के खिलाफ ड्रग्स मामले में आर्यन खान को फंसाने के एवज में कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। अब, समीर बानखेडे और अन्य के खिलाफ उसी एफआईआर(FIR) को आधार बनाकर प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए(PMLA) एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। ईडी ने इसी मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की है। इतना ही नहीं, ईडी ने NCB से जुड़े कुछ लोगों और अन्य लोगों को अगले वीक पूछताछ में शामिल होने के लिए मुंबई दफ्तर बुलाया है।