बिग बॉस’ विनर रहीं रुबीना दिलैक टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। फिलहाल इन दिनों वो अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी और पोस्ट प्रेग्नेंसी जर्नी पर खुलकर बात कर रही हैं और लोगों से इस दौरान हुए अनुभव साझा कर रही हैं। हाल में ही एक्ट्रेस दो जुड़वा बेटियों की मम्मी बनी हैं, इसका सीधा मतलब है कि उनके घर डबल खुशियां और डबल जिम्मेदारियां आई हैं। एक्ट्रेस ने बेटियों के जन्म के कुछ दिनों बाद आधिकारिक तौर पर ऐलान कर फैंस को इंस्टाग्राम के जरिये सूचित किया था। बेटियों की झलक दिखाने के बाद एक्ट्रेस ने अपने फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दिखाई है।
रुबीना का वर्कआउट मोड ऑन
रुबीना दिलैक ने अपनी प्रेग्नेंसी से फिट होने की जर्नी के बारे में बात करते हुए कुछ तस्वीरें और वीडियो एक शानदार कैप्शन के साथ साझा किए हैं। पहली तस्वीर में वो अपने ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दिखा रही हैं तो वहीं आगे दिखाए गए वीडियोज में वो वर्कआउट करते नजर आ रही हैं। इन वीडियोज के माध्यम से रुबीना दिलैक बता रही हैं कि किस तरह से उन्होंने डिलीवरी के बाद अपने शरीर पर काम किया और वजन घटाया।
रुबीना ने शेयर किया ये पोस्ट
इस फिटनेस झलक को फैंस के साथ साझा करते हुए रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जब मैंने कहा, मेरा शरीर मेरा मंदिर है तो लोग हंसे (लेकिन इससे मुझे कोई परेशानी नहीं हुई) …….. बस इस जागरूकता के कारण मैं अपनी गर्भावस्था की इस जीवन परिवर्तनकारी यात्रा से प्रेग्नेंसी के बाद यात्रा में आसानी से ढल सकी। मैं इस बारे में जागरूक थी, मूझे मेरे शरीर का मूल्य पता था। आपका शरीर ही आपको पृथ्वी पर अंतिम दिन तक साथ रहेगा। इसकी पूजा करें (नवंबर 2023 से जनवरी 2024 तक तेजी से आगे बढ़ें)’