रायपुर। राजधानी रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, खरोरा क्षेत्र के ग्राम बंगोली के पास यह हादसा हुआ है। हादसे में पति और बच्चे के सामने ही पत्नी की मौत हो गई।
घटना खरोरा थाना क्षेत्र की है। एक बाइक से पति, पत्नी और बच्चे रायपुर से सुंदरावन जा रहे थे। तभी बंगोली के पास एक ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दिया और मौके से फरार हो गया।
हादसे में 27 वर्षीय महिला नंदकुमारी कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।