रायपुर। राजधानी के पुलिस परेड मैदान में देसी टॉक कवि सम्मेलन 2024 का आगाज हो गया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे. कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे. साथ ही छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कवि सुरेन्द्र दुबे, रमेश मुस्कान, मुमताज नसीम, कुशल कुशवाहा, अमित शर्मा जैसे प्रसिद्ध कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे. इनके साथ सातवीं कवि के रूप में अन्नपूर्णा पवार अपनी रचनाओं का पाठ कर श्रोताओं का मनोरंजन करेंगी.