नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी आम चुनाव, 2024 के लिए 28राज्यों के लिए संसदीय क्षेत्रवार समन्वयकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए समन्वयकों की नियुक्ति हुई है।
Hon'ble Congress President has approved the proposal for the appointment of Parliament Constituency Wise Coordinators for the upcoming General elections, 2024, as enclosed, with immediate effect. pic.twitter.com/lPJcI7v3wl
— INC Sandesh (@INCSandesh) January 7, 2024