रायपुर | कांग्रेस पीसीसी चीफ़ दीपक बैज ने कैबिनेट गठन में लेटलतीफ़ी पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी को भरोसा नहीं था छत्तीसगढ़ में वे सरकार बना रहे हैं. लेकिन वे सरकार में आएं. शपथ ग्रहण किए हुए 15 दिन से ज्यादा हो चुका है. फिर भी बीजेपी पूरी तरह से कंन्फ्यूज है. कैबिनेट का अब तक गठन नहीं कर पा रहे हैं जिससे शासन का काम प्रभावित हो रहा है.
बिजली बिल हाफ़ मामले में कहा
हाफ बिजली बिल को लेकर पीपीसी चीफ ने कहा कि ये कांग्रेस सरकार की महत्वपूर्ण योजना रही हैं. जिससे उपभोक्ताओं को लाभ मिला हैं. भाजपा से माँग करता हूँ कि ये योजना को जारी रखे. ताकि जानता को लाभ मिल सके.
मोदी की गारंटी पर बयान
भाजपा प्रदेश में मोदी की गारंटी की सपना दिखाकर प्रदेश में सरकार बनाई हैं. चुनाव से पहले भाजपा ये गारंटी लागू करेंगी लेकिन कांग्रेस का कहना हैं दिसंबर से ही सभी योजना लागू हो जाये. हमारी सरकार ने सरकार बनते ही किसानों के कर्जा माफ़ किया था लेकिन भाजपा जनता को सपना दिखाई हैं.