दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक बढ़ने लगा है। चुनाव के समय से अब तक लगातार नक्सली अपनी नापाक करतूत को अंजाम देते आ रहे हैं। जिसमें अब जवानों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जवानों ने भांसी थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की वारदात में शामिल 10 माओवादियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार कर लिया है।
मुखबिरी की सूचना पर डीआरजी बस्तर फाइटर, सीआरपीएफ 230 बटालियन की सयुक्त टीम को बेचापाल, हुर्रेपाल, की जंगल की ओर रवाना किया गया था। 20 से 25 माओवादियों की सूचना पर सुरक्षा बल के जवान पकड़ने के लिए निकले थे. बेचापल और हुर्रेपाल के जंगल में पहुंचकर जवानों ने नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
ये नक्सली हुए गिरफ्तार
1 . मोती ओयाम पिता सुक्कू ओयाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य).
2 . कारू कड़ती पिता सुकलू कड़ती उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य).
3 . छोटू हेमला पिता सुक्कू हेमला उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल गाण्डूकलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर(बेचापाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य).
4 . राजेष कड़ती पिता स्व0 छन्नू कड़ती उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर( बेचापाल पंचायत मिलिषिया सदस्य).
5 . सोमारू ओयाम पिता स्व0 आयतु उर्फ बुडता ओयाम उम्र लगभग 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल पंचायत मिलिषिया सदस्य).
6 . सुनिल माड़वी पिता स्व0 सोमडू माड़वी उम्र लगभग 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया डिप्टी कमाण्डर).
7 . माड़का लेकाम पिता जोगा उम्र लगभग 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल नयापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया सदस्य).
8 . आयतु उर्फ सूपा मड़काम पिता सन्नू मड़काम उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य).
9 . कोया हेमला पिता स्व0 पाण्डू हेमला उम्र लगभग 46 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल नयापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य).
10 . बचलू मड़काम पिता कायदूम मड़काम उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया सदस्य).