रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। इसके अलावा भाजपा विधायक विक्रम उसेंडी, विधायक धर्मजीत सिंह ने भी छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने सभी को शपथ दिलाई। नेताम विधायकों को शपथ दिला रहे हैं।
रायगढ़ से भाजपा विधायक ओपी चौधरी व खरसिया से कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने भी छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल, दलेश्वर साहू व भाजपा विधायक रेणुका सिंह ने हिंदी में शपथ ली।
लैलूंगा से भाजपा विधायक विद्यावती सिदार ने संस्कृत में शपथ ली।