रायपुर: दिवंगत पंचायत अनुकंपा संघ ने छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डॉ रमन सिंह और रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी
इसी के साथ उन्होंने अपनी एक सूत्रीय मांग अनुकंपा नियुक्ति से भी उन्हें अवगत कराया, साथ ही अपनी अनुकंपा मांग के निराकरण के लिए भी निवेदन किया, संगठन संघ के मुलाकात के दौरान पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद रहेजिसमें प्रांत अध्यक्ष अश्वनी सोनवानी, उपाध्यक्ष राजेश्वरी दवे, सचिव भारती वर्मा, मीडिया प्रभारी त्रिवेणी यादव, के साथ चित्रलेखा साहू प्रतिमा साहू राधा साहू, माया बंजारे, प्रभा गुरुपंच, योगिता धुर्वे, अश्वनी, अमिला, गोमती धुर्वे, रुक्मणि डहरिया, घनश्याम, नंदिनी निषाद, विकास तिवारी मौजूद रहे ।