भिलाई। भिलाई के अलग-अलग इलाकों में 34 लोग डायरिया पीड़ित मिले हैं। इसमें से गंभीर हालत के चलते 5 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। भर्ती होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक मरीज भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में मिले हैं। रविवार को यहां वार्ड 42 गौतम नगर खुर्सीपार में अचानक कई लोगों के बीमार पड़ने की सूचना मिली थी। जब स्वास्थ्य विभाग और निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे, वहां लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित पाए गए। स्वास्थ्यकर्मियों ने तुरंत लोगों को प्राथमिक इलाज देने के साथ ही साथ दवाएं भी वितरित की।