बिलासपुर। जिले में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं 3 युवक घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, कोनी निवासी धमेंद्र ठाकुर, रोहित निषाद, दुर्गेश यादव, राहुल टंडन के साथ रविवार की रात बाइक से शहर की ओर आ रहे थे। रात करीब 9 बजे बाइक सवार युवक बिलासा ताल के पास पहुंचे थे। उसी समय रतनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार चारों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक उछलकर सड़क से दूर जा गिरे। हादसे में एक युवक धर्मेंद्र ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं।
राहगीरों ने घटना की जानकारी कोनी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।