रायपुर, / शहर की गुढिय़ारी थाना पुलिस ने थानाक्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर सट्टा संचालन कर रहे दो सेटोरियों को गिरफ्तार किया है। तथा उनके पास से सट्टा पट्टी तथा कुल 9100 रूपए जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना गुढियारी पुलिस टीम द्वारा थाना गुढियारी क्षेत्रांतर्गत कलिंग नगर सुलभ शौचालय के पास अभियान के दौरान रेड कार्यवाही कर सट्टा संचालिक करते सटोरिया मुकेश कुमार पिता दुकलहा राम उम्र 30 वर्ष साकिन बडा अशोक नगर सरकारी स्कुल के पास थाना गुढियारी रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 4 हजार रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त जब्त किया है वहीं एक और सटोरिये टोमन साहू पिता गंगाराम साहू निवासी बड़ा अशोक नगर गुढियारी रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 51 सौ रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त किया है। दोनों ही मामलो में कर गुढियारी पुलिस ने धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।