रायपुर। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह आज विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया हैं। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश, नव नियुक्त नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहें। रमन सिंह ने अपना नामांकन विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा को अध्यक्ष पद के लिए दिया है। बड़ी खबर ये है कि डॉक्टर रमन सिंह निर्विरोध चुने जाएंगे। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने डॉक्टर रमन सिंह को बधाई भी दे दी है. वहीं कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा- हम कोई प्रत्याशी नहीं उतारेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार या सोमवार को हो सकता है. मुख्यमंत्री साय दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं के साथ आज बैठक करने वाले है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि एक-दो दिन में मंत्रिमंडल तय होते ही 18 दिसंबर को शपथ दिला दी जाएगी. क्योंकि 19 से 21 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी चलेगा।
आज प्रोटेम स्पीकर ने लिया शपथ
वहीं प्रदेश के पूर्व मंत्री रामविचार नेताम रविवार को राजभवन में प्रोटेम स्पीकर की शपथ लिया। इसके बाद 19 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर नए विधायकों को गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे। इसके साथ ही शीतकालीन सत्र को लेकर अभिभाषण होगा। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।