रायपुर। राजधानी से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां संतोषी नगर के पास पुराना धमतरी रोड में सुभम के मार्ट के पास रोड क्रॉस कर रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच कर रही है। पूरी घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया, जिससे महिला सड़क पर बुरी तरह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से सड़क पर लंबा जाम लग गया, सुचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर शव को अस्पताल पहुंचाया और कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खाली करवाया है। वहीं अज्ञात मृतिका की शिनाख्त नहीं हो पाई है।