रायपुर | प्रदेश में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है. मुख्यमंत्री विष्णु साय की सरकार के 10 मंत्रियों के नाम पर 17 दिसंबर को दिल्ली में मोहर लग सकती है. मुख्यमंत्री साय रविवार को दिल्ली जाएंगे. जानकारी के अनुसार दिल्ली प्रवास पर उनके साथ डिप्टी सीएम अरुण साव व विजय शर्मा भी रहेंगे.
दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के साथ होने वाली बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर,सह प्रभारी नितिन नवीन, सहित प्रदेश भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.
बैठक में मंत्रियों के नाम और उनकी सामाजिक समीकरण को विस्तार से चर्चा की जाएगी. साथ ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में ही मंत्रिमंडल पर मोहर लगेगी. इसके बाद यहां मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.