रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ विधायक रामविचार नेताम प्रोटेम स्पीकर होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नेताम को प्रोटेम स्पीकर बनाने के लिए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को पत्र लिखा है।
विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19,20 और 21 दिसंबर को बुलाया गया है। इसमें नेताम नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
बता दें कि राज्यपाल दिल्ली की यात्रा में हैं। वह 16 दिंसबर की शाम को लौटेंगे। उनके आने के बाद प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति का आदेश जारी होगा।
सत्र में विधानसभा का भी चुनाव होगा। साथ ही अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा। इसमें दो साल (2016-17, 17-18) के बकाया बोनस भुगतान के लिए 5 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया जाएगा।