रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्यक्रम की जानकारी विधायकों को नहीं देने पर रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे पर भड़क उठे. जिसके बाद आयोजन स्थल पर पहुंचकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा, कांग्रेस शासन काल से जारी रवैया सुधार लें.
बता दें कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअल शुभारंभ में पहुंचे. रायपुर के सभी विधायक और सांसद मौजूद थे. हालांकि, कार्यक्रम की जानकारी कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने विधायकों को नहीं दी थी. जिसको लेकर विधायक राजेश मूणत नाराजगी जाहिर की.