रायपुर। ख़ुशी पर सबका हक़, इस थीम के साथ ख़ुशी फाउंडेशन केन्द्रीय कारागार रायपुर की महिला बंदियों और बच्चों के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन 17 और 18 दिसंबर को ख़ुशी फ़ाउंडेशन और छत्तीसगढ़ स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा। इसमें योगा और संगीत के साथ कार्यक्रम शुरू होगा। महिलाओं के लिए नृत्य, रंगोली, मेहंदी, कुर्सी दौड़ सहित कई अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। बच्चों के लिए ड्राइंग और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ बिलासपुर हाईकोर्ट की डिप्टी एडवोकेट हमीदा सिद्दीक़ी की संस्था ख़ुशी फ़ाउंडेशन और छत्तीसगढ़ स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी इस प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। जिसमें केन्द्रीय कारागार रायपुर की महिला बंदियों और बच्चों के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिता रखी गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और छत्तीसगढ़ स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी होंगे। वही गेस्ट ऑफ़ ऑनर हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, प्रोफ़ेसर (डॉ.) वी.सी.विवेकानंदन होंगे। ख़ुशी फ़ाउंडेशन और छत्तीसगढ़ स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा।