Aaj ka Panchang: आज मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. साथ ही दिन शुक्रवार है. आज का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. आज के दिन विधि विधान से पूजा करने से मां लक्ष्मी सुख, समृद्ध, धन, संपत्ति का आशीर्वाद देती है. अभिजीत मुहूर्त की बात करें तो यह दोपहर 11.55 से 12.36 बजे तक रहेगा. इस समय कोई भी शुभ काम शुरू किया जा सकता है.
जानिए आज का पंचांग
तारीखः 15 दिसंबर
वारः शुक्रवार
तिथिः तृतीया (रात 10.31 बजे तक इसके बाद चतुर्थी तिथि)
तारीखः 15 दिसंबर
वारः शुक्रवार
तिथिः तृतीया (रात 10.31 बजे तक इसके बाद चतुर्थी तिथि)
मासः मार्गशीर्ष
पक्षः शुक्ल
नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ (सुबह 8.11 बजे तक इसके बाद उत्तराषाढ़ नक्षत्र)
करणः तैतिल (सुबह 11.44 बजे तक इसके बाद वणिज करण)
योगः वृद्धि योग (सुबह 10.17 बजे तक इसके बाद ध्रुव योग)
चंद्रमा का दोपहर 1.45 बजे तक धनु इसके बाद मकर राशि में संचरण
सूर्योदयः सुबह 7.05 बजे
सूर्यास्तः शाम 5.26 बजे तक
दिशाशूलः पश्चिम
विक्रमी संवतः 2080
शक संवतः 1945 शोभकृत