रायपुर। सरकार बदलने के बाद राज्य में आयकर का ताबड़तोड़ छापा पड़ रहा है। निशाने में कोल्ड स्टोरेज संचालक,अनाज – दाल कारोबारी और ब्रोकर्स के फैक्ट्री, आवासीय परिसर और कार्यालय रहे। रायपुर स्थित ऐसे व्यापारियों के 50 ठिकानों पर दबिश दी गई है जिससे व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया।
गुरुवार की दोपहर शुरू हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार 300 सदस्यों की टीम ने प्रमुख रूप से केके एग्रो एंड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, समता कॉलोनी रायपुर, सूरत पैलेस गंजपारा, बालाजी स्टोरेज, 20 से अधिक आवासीय परिसर समेत 50 ठिकानों पर दबिश दी। टीम ने इन फर्मों के पिछले कई महीनों के खरीद – बिक्री से संबंधित रिकॉर्ड्स खंगाले।
एमपी-सीजी और महाराष्ट्र से बुलाए गए अफसर
जिस टीम ने कार्रवाई की उसमे 300 से अधिक अफसर मौजूद थे। इन्हें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से बुलाया गया था। सुरक्षा के मद्देनजर अफसरों के साथ सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद थे।