कांकेर | कांकेर में आईआईडी बम ब्लास्ट में शहीद हुए बीएसएफ के जवान अखिलेश राय को आज श्रद्धांजलि दी गई. अखिलेश राय को स्टेट हेंगर में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने श्रद्धांजलि दी है. डिप्टी सीएम साव ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कांधा दिया. इस दौरान डीजीपी अशोक जुनेजा सहित पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि कांकेर में हुए आईआईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से बीएसएफ जवान अखिलेश राय शहीद हुए थे. शहीद जवान के पार्थिव शरीर को गृहग्राम के लिए रवाना किया गया. शहीद जवान अखिलेश राय उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के निवासी थे.
बीते दिन गुरुवार को बीएसएफ और लोकल पुलिस टीम जॉइंट गश्त पर निकली थी. उसी दौरान सदाकटोला गांव के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया. तभी इसकी चपेट में आकर बीएसएफ के हेड कांस्टेबल अखिलेश राय घायल हो गया. जवान को पंखाजूर सिविल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही जवान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.