दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद बवाल मचा हुआ है। पार्टी के नेता अपने वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं। वहीं अब पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि साहू समाज ने मुझे जिताया, लेकिन ईवीएम ने हरा दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ईवीएम की ओर इशारा किया था।
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 में ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है, जैसा की हर चुनाव में होता है।
पूर्व मंत्री बोले कि लोग कहते हैं कि वोट कांग्रेस को दिए हैं। मुझे साहू समाज का पूरा वोट मिला है। लेकिन ईवीएम में कुछ अलग ही परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
भाजपा ने साहू समाज को दिया धोखा : डहरिया
वहीं पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने बीजेपी पर साहू समाज के वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा साहू समाज से सीएम बनाने की बात करती थी, लेकिन अब विष्णुदेव साय को सीएम बना दिया। भाजपा ने साहू समाज को धोखा दिया है।