रायपुर। आयकर विभाग ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग भिलाई में छापा मारा है। इस बार IT विभाग कोल्ड स्टोरेज और अनाज व्यवसायीयों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है।
रायपुर में राधा मोहन टावर, लाल गंगा, समताके शॉपिंग आर्केड, तेलघानी नाका चौक, सिलतरा, और कुशालपुर में व्यवसाइयों के ठिकानों पर IT की रेड जारी है।
वहीं बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में भी कई व्यवसायीयों के ठिकानों पर आईटी विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग के साथ ही एमपी पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौके पर उपस्थित हैं।
बताया जा रहा है कि इंदौर और नागपुर से आयकर विभाग की लगभग 200 अफसरों की टीम छत्तीसगढ़ पहुंची है।