मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड व शीतलहर को ध्यान में रखते हुए स्कूल टाइम में बदलाव किए गए हैं। कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किए हैं। ये आदेश 15 जनवरी 2024 तक के लिए जिले में संचालित सभी स्कूलों के लिए जारी हुए हैं।
सोमवार से शनिवार तक जिले में दो पाली में संचालित होने वाली स्कूलों की प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12ः30 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर 12ः45 बजे से शाम 4ः15 बजे तक कक्षाएं चलेगी। एक पाली में संचालित स्कूल सोमवार से शनिवार सुबह 10ः30 बजे से शाम 3ः30 बजे तक खुली रहेंगी ।