बलौदाबाजार। जिले के कोतवाली पुलिस को कामयाबी मिली है. यहां पुलिस ने जिंदा कारतूस और देसी कट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं देसी कट्टा और कारतूस की सप्लाई करने वाला दूसरा युवक फरार है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. मामला बलौदाबाजार कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
बता दें, बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों पर कड़ी नजर रखने निर्देश दिए है. इस दौरान बलौदाबाजार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक देसी कट्टा के साथ भैंसा पसरा के पास खड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तभी युवक पुलिस को देख भागने लगे. पुलिस ने एक युवक का पीछाकर धार दबोचा, पकडे गए युवक के पास से देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस पूछताछ जारी है.