रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार का साइड इफ़ेक्ट अब कांग्रेस पार्टी में दिखने लगा है। पार्टी में नेताओ के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। चुनाव के नतीजे आने के बाद से अब तक कई नेता पार्टी छोड़ चुके है। इसी कड़ी में अब महंत रामसुंदर दास का नाम भी जुड़ गया है। यह नाम सबसे अधिक तब चर्चा में आया था जब इन्हें रायपुर दक्षिण से कांग्रेस ने बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ चुनाव में टिकट दिया था। हालांकि, बृजमोहन अग्रवाल ने इस सीट से 67 हज़ार से अधिक वोटों से रिकॉर्ड जीत हासिल कर महंत रामसुंदर दास को हरा दिया था। बता दें कि, महंत रामसुंदर दास सबसे पहले चर्चा में तब आये जब दिसंबर 2021 में रायपुर के धर्म संसद में कालीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहे थे, तब महंत ने मंच से विवादित कालीचरण का विरोध किया था।