नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल लाने वाले महादेव ऐप स्कैम मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। जानकारी के अनुसार भारतीय एजेंसियों ने दुबई से इस घोटाले में शामिल बड़े आरोपी रवि उप्पल को गिरफ्तार कर लिया है। रवि महादेव ऐप स्कैम में मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर का राइट हैंड माना जाता है। रवि के खिलाफ भारत सरकार ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था। अब जांच एजेंसी उसे भारत लाने को तैयारी कर रही है।
वहीं इस मामले में एजेंसियों को इस घोटाले का मुख्य आरोपी सौरभ की लोकेशन UAE में मिली है जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार करने की कोशिशें तेज कर दी गईं है। बता दें कि, इस घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी ईडी ने अपने प्रेस रिलीज में शामिल किया था।