रायपुर

कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष बनाए जाएंगे चरणदास महंत ? अनुभव का मिलेगा सीधा फायदा

रायपुर। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हर के बाद कांग्रेस ने कल 13 दिसंबर को विधायक दल की पहली बैठक बुलाई है। कांग्रेस के 35 नवनिर्वाचित विधायक की बैठक (Meeting of 35 newly elected MLAs) बुधवार को दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में होगी। इस बैठक में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन भी शामिल होंगे। बैठक को लेकर संभावना जताई जा रही है कांग्रेस अपने विधायक दल का नेता (नेता प्रतिपक्ष) चुन सकती है। बैठक में आने वाले 5 वर्षों के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में इस बार ओबीसी समुदाय के नेता पहली पसंद बताए जा रहे हैं। कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक इसमें सक्ती से विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का नाम सबसे पहले है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है। उसके बाद खरसिया से कांग्रेस विधायक उमेश पटेल का नाम नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में आगे है। इन सब नेताओं में दलेश्वर साहू का भी नाम तेजी से आगे आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}