जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए नवा रायपुर में जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्राइवेट सेक्टर में 76 अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
नवा रायपुर के सेक्टर 25 में राखी स्थित कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में इस जॉब फेयर का आयोजन 15 दिसंबर 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। जिसमें अलर्ट एसजीएस प्रायवेट लिमिटेड, रायपुर में सिक्यूरिटी गार्ड, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर, मार्केटिंग ऑफिसर, कम्प्यूटर ऑपरेटर और ट्रेडर एक्सीक्यूटीव आदि के 76 पदों पर न्यूनतम 8वीं से स्नातक और कम्प्यूटर उत्तीर्ण योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 8 से 14 हजार रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
जॉब फेयर में भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक आवेदक असुविधा से बचने के लिए अपने साथ शैक्षणिक/तकनीकी और अनुभव के प्रमाण-पत्रों के साथ निर्धारित तिथि और स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।