रायपुर ! कांग्रेस का प्रचार अभियान लगातार तेज गति से चल रहा है
14 नवम्बर को प्रियंका गांधी का रायपुर में ऐतिहासिक और बड़ा रोड शो होगा
15 को राहुल गांधी भी आ रहे है सभा लेंगे
सभी स्टार प्रचारक आकर सभाएँ ले रहे है
पहले चरण का चुनाव 20 सीटों पर हुआ
बस्तर की जनता ने कांग्रेस को फिर से आशीर्वाद दिया है
बस्तर में हम बेहतर स्थिति में है
पहले चरण के अन्य आठ सीटों में भी कांग्रेस अच्छी स्थिति में रहेगी
दूसरे चरण में भी स्थिति अच्छी है,छत्तीसगढ़ की जनता दुबारा कांग्रेस की सरकार बना रही है
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री को चैलेंज किए जाने पर दीपक बैज का पलटवार कहा –
बृजमोहन को पहली बार उनके चेहरे पर हार साफ़ दिख रही है
हार के डर से वो उस तरह हरकत कर रहे है
बीजेपी के नेताडराने का काम कर रहे है
वो डरा धमका कर चुनाव जितना चाह रहे है
लोकतंत्र में डराने धमकाने का स्थान नहीं
उन्हें जनता 17 नवम्बर को जवाब देगी
बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से चुनाव हार रहे है
इस तरह की घटना हुई नहीं,घटना प्रायोजित है
इस तरह की नौटंकी वो कर रहे है
दक्षिण का रिज़ल्ट भी कांग्रेस के पक्ष में आएगा