रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए स्टाइपेंड समाप्त करने का ऐलान कर दिया हैं। इस बड़ी घोषणा के बाद अब हाल ली में नियुक्त हुए 14 नए शिक्षकों को सीधा लाभ होगा। सीएम भूपेश बघेल ने सरकारी नौकरी में स्टाइपेंड समाप्त करने का ऐलान करके चुनावी दौर में एक नया दांव फेंका है।
14 हजार नई नियुक्तियों में मिलेगी पूरी सैलरी
सीएम भूपेश बघेल रायपुर में चले राजीव युवा मितान सम्मेलन में ये ऐलान किया है। जिसके अनुसार अब सरकारी नौरी में स्टाइपेंड समाप्त किया जा रहा है। यानि अब सरकारी नौकरी में 70, 80, 90 फीसदी स्टाइपेंड वाली व्यवस्था खत्म कर दी जाती है।
क्या है स्टाइपेंड
आपको बता दें कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रही सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को सैलरी देने से जुड़ी एक व्यवस्था शुरू की थी। जिसके अनुसार सरकारी कर्मचारियों को पहले महीने 70, दूसरे महीने 80 और तीसरे महीने 90 प्रतिशत वेतन दिए जाने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन आज राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन पर बड़ा ऐलान करते हुए इस प्रथा को समाप्त कर दिया है। यानि अब सरकारी नौकरी कर्मचारियों को पूरा 100 प्रतिशत वेतन दिया जाएगा।
क्या कहा राहुल गांधी ने राजीव युवा मितान सम्मेलन में
चुनावी साल में युवाओं को जोड़ने के लिए कांग्रेस ज्यादा फोकस कर रही है। यही कारण है कि इसके लिए राहुल गांधी रायपुर पहुंचे हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा काम नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का है। हमने कर्नाटक में छत्तीसगढ़ (CG Raipur News) का उदहारण दिया और कर्नाटक में फतह हासिल की। उन्होंने कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों के लिए काम करते हैं।
अडानी जी को अब रेलवे स्टेशन भी दिए जायेंगे। पूरा का पूरा 1 व्यक्ति के हवाले किया जा रहा है। कांग्रेस की सरकार गरीबों की सरकार होगी, अडानी की सरकार नहीं। नवनियुक्त शिक्षको को राहुल गांधी ने नियुक्ति पत्र दिया। इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 5 साल में किए गए कार्यों पर आधारित पुस्तक “वायदे से ज्यादा” का विमोचन किया गया।
सरकार अडानी पर क्यों नहीं करती कार्रवाई
सम्मेलन में राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पैसा बाहर गया वह पैसा किसका था। पूरे देश में सबसे ज्यादा धान का मूल्य मिलता है। 15 लाख का वायदा क्या हुआ, कलाधन का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं की बड़ी जिम्मेदारी है। आप प्रदेश को चलने में, राजनीति को चलाने में आगे आए। भविष्य आपका , छत्तीसगढ़ आपका है और आगे बढ़ना पड़ेगा।