रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से सीधे वे बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे। बता दें कि शाह सबसे पहले कोर कमेटी की बैठक लेंगे। कोर कमेटी की बैठक में चुनावी रणनीतियों के साथ ही प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट और घोषणा पत्र पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा कल जारी किए जाने वाले आरोप पत्र पर भी वह नजर डालेंगे।
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 2 सितंबर को सुबह 10.30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर बोरिया कला रायपुर से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुँच कर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता की ओर से आरोप पत्र जारी करेंगे।
अमित शाह दोपहर 2.10 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से हेलीकॉप्टर से खैरमल अर्जुंदा सरायपाली रवाना होंगे। जहां दोपहर 3.15 बजे से संध्या 4.30 बजे तक खेरमाल अर्जुन्दा सरायपाली में जनजातियों द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा सभा को संबोधित करेंगे।
वह संध्या 4.30 बजे सभा स्थल से सड़क मार्ग द्वारा हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। जहां से संध्या 5.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे तथा संध्या 6 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।