रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए उनके मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है। अमित शाह कल शाम 6.40 बजे वायुसेना के विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
देखें पूरा शेड्यूल
अमित शाह 1 सितंबर की शाम 6.40 बजे रायपुर पहुचेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में आराम करेंगे।शाह अगले दिन 2 सितंबर को कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। इसके बाद पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2:10 बजे रायपुर एयरपोर्ट से सरायपाली के लिए रवाना होंगे। सरायपाली में जनजातीय सम्मेलन और अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5:30 बजे वापस रायपुर आकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।