रायपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के राजनितिक गलियारों में काफी राजनीतिक गलियारे में घमासान मचा हुआ है। इस बीच खबर आ रही है कि टिकट के न मिलने से नाराज भाजपा पूर्व विधायक प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
बता दें कि यह बड़ा झटका पार्टी को उस वक्त लगा है जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए हालही में 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें सरला कोसरिया को सरायपाली विधानसभा से टिकट दिया गया है। तब से श्याम टांडी पार्टी से नाराज चल रहे हैं।
गांडा समाज को टिकट नहीं मिलने पर श्याम तांडी ने अपनी नाराजगी जताई और अपने समर्थकों के साथ अपने पद से भी इस्तीफा दे दिया।