Horoscope Today : ज्योतिष के अनुसार 31 अगस्त 2023, गुरूवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज सुबह 07:06 तक पूर्णिमस तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी. आज शाम 05:45 तक शतभिषा नक्षत्र फिर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सुकर्मा योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा – शनि का विष दोष रहेगा. चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेंगे.
आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए सोमवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल
मेष राशि (Aries)-
चंद्रमा 11वें हाउस में रहेगा, जिससे धन लाभ होगा. आपकी सकारात्मक सोच आपको शेयर बाजार में बुलंदियों तक ले जाएगी.”सकारात्मक सोच से आप हर मुश्किल से निकलने का रास्ता ढूंढ सकते हैं.”दिन अच्छा रहेगा.बिजनेस में काम से जुड़ी अच्छी खबर आपको खुश कर देगी. कार्यस्थल पर आप परिस्थितियों से अपने अनुसार लड़ने की आदत बना लेंगे. नौकरी में अच्छा कार्य कर सकेंगे. कार्यक्षेत्र पर काम के दबाव को आप आसानी से संभाल लेंगे.
आर्थिक समस्या से बाहर निकलने के लिए आपके पास एक बेहतर वित्तीय योजना होनी चाहिए. वाहन सावधानी से चलाएं,चोट लगने की आशंका है. परिवार के साथ आध्यात्मिक यात्रा की योजना बन सकती है. जीवनसाथी के साथ दिन मौज-मस्ती में बीतेगा. प्रतियोगी छात्रों को कई नए अवसर मिल सकते हैं.
वृषभ राशि (Taurus)-
चंद्रमा 10वें हाउस में रहेगा, जिससे राजनीतिक प्रगति होगी. बाजार में आपके प्रदर्शन की ही चर्चा होगी, जिससे आपके कारोबार में बढ़ोतरी होगी. साथ ही आपको कुछ कार्यों में सफलता भी मिलेगी.“यदि हम वह कार्य करते हैं जिसमें सफलता की संभावना अधिक हो तो हमें सफलता अवश्य मिलती है. नया स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं.जैसे आप अपना पैसा इंडस्ट्री में निवेश कर सकते हैं. नौकरीपेशा व्यक्ति को नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है.
व्यावसायिक यात्रा हो सकती है. जोड़ों के दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे. माता-पिता के आशीर्वाद से आपके काम बनेंगे. जीवनसाथी के साथ रिश्ते में मधुरता आएगी. जीवनसाथी के साथ घूमने का प्लान बन सकता है. आईआईटी के छात्रों को अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलेंगे.
मिथुन राशि (Gemini)-
चंद्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सामाजिक जीवन में पहचान बढ़ेगी. बुधादित्य और सुकर्मा योग बनने से कपड़ा व्यवसाय में वृद्धि होगी. आपका व्यवसाय अच्छा बढ़ेगा लेकिन निर्णय लेते समय भावुक न हों. पूरी लगन और अनुभव के साथ सही दिशा में आगे बढ़ते हुए अपने काम की पूर्ण सफलता के लिए एक अच्छी रणनीति बनाई जा सकती है. कार्यस्थल पर बॉस आपके काम की सराहना करेंगे. एसिडिटी की समस्या हो सकती है.
मसालेदार भोजन से परहेज करें.पारिवारिक रिश्ते मधुर रहेंगे.आपका जावनसाथी अपनी भावनाओं और प्यार का इजहार कर सकता है. विद्यार्थियों के लिए यह सकारात्मक दिन रहेगा. विद्यार्थी कलाकारों और खिलाड़ियों का दिन आशा के अनुरूप सफल रहेगा.
कर्क राशि (Cancer)-
चंद्रमा 9वें हाउस में रहेगा,जिसके कारण ससुराल में परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं. पॉइजनिंग बनने से टिफिन सर्विस बिजनेस में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. कार्यक्षेत्र पर सहकर्मियों के साथ किसी भी प्रकार का वाद-विवाद न करें. यदि वाद-विवाद करने वालों में से एक भी व्यक्ति शान्त रहे तो वाद-विवाद कभी नहीं हो सकता. आजीविका में कुछ चुनौतियाँ आ सकती हैं.
कर्मचारियों को अपने वरिष्ठों से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है,जिससे परेशानी हो सकती है. पाचन संबंधी समस्याओं से आप परेशान रहेंगे. खान-पान का ध्यान रखें.संतान संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. प्रेम जीवन में आपको अपनी नकारात्मकता पर नियंत्रण रखना होगा. विद्यार्थी,कलाकार और खिलाड़ी कुछ उदास रहेंगे. दांपत्य जीवन में सामंजस्य कम रहेगा.
सिंह राशि (Leo)-
चंद्रमा 7वें हाउस में रहेगा, जिससे जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी. व्यापार में लाभ होने से व्यापार में वृद्धि होगी. व्यापार में मुनाफ़ा एक बड़ी ताकत है और इसकी ताकत के दम पर आप पूरी दुनिया जीत सकते हैं. मुनाफ़ा आपके काम के प्रति उत्साह और आत्मविश्वास को एक नहीं बल्कि दो सौ प्रतिशत बढ़ा देता है. नौकरीपेशा लोगों को कोई अच्छी खबर मिलने की संभावना है. कार्यस्थल पर काम करने में आपकी रुचि रहेगी.ऑनलाइन कारोबार में कुछ अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. स्मार्ट वर्क से कार्यक्षेत्र पर उच्च पद मिल सकता है.
प्रॉपर्टी और नया वाहन खरीदने की योजना बन सकती है. रीढ़ की हड्डी में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे. आपका पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन किसी से मुद्दों पर बहस न करें. आप अपने जीवनसाथी को लेकर चिंतित हो सकते हैं. जीवनसाथी के साथ सुकून भरा समय बिताया जा सकता है. मैनेजमेंट के छात्र पढ़ाई में व्यस्त रहकर ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ पाएंगे.
कन्या राशि (Virgo)
चंद्रमा छठे भाव में रहेगा जिससे पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा. कड़ी मेहनत और समझदारी से की गई मेहनत आपको बिजनेस में बेहतर परिणाम देगी. साथ ही अगर आप बिजनेस या आधिकारिक यात्रा की योजना बना रहे हैं तो सुबह 7 बजे से 8 बजे और शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. दिन आपके मुताबिक बीतेगा जिससे आप बेहतर महसूस करेंगे. करियर संबंधी नौकरी के लिए विदेश यात्रा का ऑफर मिल सकता है. निवेश के लिए दिन जोखिम भरा रहेगा.
अपच की समस्या हो सकती है. जंक फूड से दूरी बनाए रखें. व्यवसाय से थोड़ा समय निकालकर अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताएं. दुनिया में अगर सबसे कीमती कोई चीज है तो वह सिर्फ परिवार है. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. शादीशुदा लोगों के बीच प्रेम और स्नेह बढ़ेगा. विद्यार्थियों,कलाकारों और खिलाड़ियों को किसी से बेहतरीन मार्गदर्शन मिल सकता है.
तुला राशि (Libra)
चंद्रमा 5वें हाउस में रहेगा,जिससे संतान सुख मिलेगा. बुधादित्य और सुकर्मा योग बनने से आपको ऑनलाइन बिजनेस में खूब मुनाफा होगा. बिजनेस में आपको सराहना मिलेगी. धन से संबंधित शुभ समाचार प्राप्त होगा. कार्यस्थल पर आपके अनुकूल कार्य होने की संभावना रहेगी. नौकरी के सिलसिले में बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे और आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा. आत्मविश्वास के साथ आप जो भी करना चाहेंगे,कर पाएंगे. कार्यक्षेत्र पर आ रही समस्या दूर होकर आप अपना काम पूरा करेंगे. किसी भी काम में तभी हाथ डालें जब आपके पास पर्याप्त साधन हों.
हल्का बुखार हो सकता है,स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. विद्यार्थियों, कलाकारों और खिलाड़ियों के लिए उपलब्धियों वाला दिन होगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को अथक प्रयासों से सफलता मिलेगी. जीवनसाथी से मन प्रसन्न करने वाली बात सुनने को मिल सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चंद्रमा चौथे हाउस में रहेगा जिससे भूमि भवन संबंधी मामले सुलझेंगे. साझेदारी के व्यवसाय में किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें. एमओयू और दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें. आप जितना दूसरों से सावधान रहते हैं उतना ही अपनों से भी सावधान रहें क्योंकि अपने ही लोग सबसे ज्यादा धोखा देते हैं,यही जीवन का सत्य है. कार्यस्थल पर आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, क्योंकि व्यर्थ की बहस और क्रोध के कारण आप परेशानी में पड़ सकते हैं और आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है.
नौकरी में कुछ कम संतुष्टि या अनचाहे कारणों से स्थान परिवर्तन हो सकता है. आपको पैसे कमाने के नए मौके मिलेंगे लेकिन आप उन मौकों का ठीक से फायदा नहीं उठा पाएंगे. दोपहर तक स्थिति तनावपूर्ण रहेगी. रक्तचाप और उदर विकार से परेशान हो सकते हैं. परिवार में शांति का माहौल ख़राब हो सकता है. विष योग बनने के कारण जीवनसाथी से बातचीत के दौरान संयम रखें अन्यथा आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं. विद्यार्थी,कलाकार और खिलाड़ी दुविधा में रह सकते हैं, आप अपनी एकाग्रता बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे. अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें.
धनु राशि (Sagittarius)
चंद्रमा तीसरे हाउस में होगा जिसके कारण छोटे भाई से शुभ समाचार मिलेगा. ऑनलाइन बिजनेस में आपको विदेशी ग्राहकों से लाभ मिलेगा. लेकिन दोपहर के बाद व्यावसायिक मोर्चे पर स्थिति सामान्य हो जाएगी. कार्यक्षेत्र में चुगली करने से दूरी रखते हुए आप अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे. “बुरा करना घूमने के समान है. कर करो तो भी टैक्स लगता है, सुनो तो भी लगता है और अच्छे कर्म करो तो जीवन बीमा के समान है. जीवन के साथ, जीवन के बाद भी धर्म का प्रीमियम भरते रहो और अच्छे कर्मों का बोनस. मिलता रहे आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा.
आप प्रॉपर्टी में निवेश का प्लान बना सकते हैं. दस्तावेज़ ठीक से जांचने के बाद ही निवेश करें. शादीशुदा जोड़ों का जीवन भी अच्छा रहेगा और जीवनसाथी के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी. प्रेम जीवन में ख़ुशी और प्यार भरे पल आएंगे. छात्र ,कलाकार और खिलाड़ी अपने काम से जुड़े कुछ विचारों में डूबे रह सकते हैं. आपको समय के महत्व को समझने में व्यस्त रहना चाहिए.
मकर राशि (Capricorn)
चंद्रमा दूसरे हाउस में होगा जो नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद देगा. बाजार में चल रही किसी भी तरह की अनबन आपकी घटिया सोच और हस्तक्षेप से जल्द ही सुलझ जाएगी. साथ ही आप समय के साथ बदलाव के प्रति अधिक इच्छुक रहेंगे. “चीजें समय के साथ बदलती हैं, इसलिए बदलाव में खुद को बदलना बुद्धिमानी है. कार्यक्षेत्र पर आपकी प्रगति संभव है,बॉस हर तरह से आप पर मेहरबान रहेंगे. आपके और आपके भाई-बहनों के बीच सामंजस्य बढ़ेगा.
सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. विद्यार्थी कलाकारों और खिलाड़ियों के लिए यह औसत दिन रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन अच्छा रहेगा. आपका काम बिना किसी रुकावट के चलता रहेगा.
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा शांत व प्रफुलित . बिजनेस के साथ अन्य कार्य को करने की कला में आप माहिर रहेंगे. कारोबारी लोगों को कुछ अच्छे लाभ होने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में दिन फायदेमंद रहेगा और आप अपने बचें हुए कामों को पूरा करने का योजना बना सकते हैं. नौकरी में कुछ बाधा आएगी. कार्यक्षेत्र पर आपकी क्षमता को देखते हुए आपको नई जिम्मेदारी दी जा सकती है . “जीवन में दो विकल्प होते हैं, स्थितियों को उसी रूप में स्वीकार करना जैसी वे हैं, या उन्हें बदलने का उत्तरदायित्व स्वीकार करना .
आय के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे और जीवन आनंद में रहेगा. व्यावसायिक यात्रा आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती है. जावनसाथी के साथ समय व्यतीत करेंगे,उनसे कुछ नया सिखने को मिलेगा . परिवार में किसी के साथ हो रही मनमुटाव की स्थिति दूर होने लगेगी. अपने विषय में विद्यार्थी, कलाकार और खिलाड़ियों के काम की प्रशंसा होगी.
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझाने का प्रयास करें. होटल, मोटल और रेस्तरां बिजनेस में आपको कुछ समस्या का सामना करना पड़ेगा. लेकिन आप धैर्य धारण करें समय आपके पक्ष में आएगा. धैर्य एक कड़वा वृक्ष है,परंतु इस पर फल सदा मीठे ही आते हैं. अपने अंदर धैर्य का बीज बोएं समय आने पर मीठे फल खाने को मिलेंगे. नौकरी के दबाव और उसी के संबंध में चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित कर सकती है. अपने करियर में वरिष्ठों से चुनौतियों और काम के दबाव का सामना करना पड़ सकता है.