नई दिल्ली। देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रक्षाबंधन मनाने स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे। छोटे-छोटे बच्चे अपने साथ राखियां लेकर आए थे और उन्होंने पीएम की कलाई पर राखी बांधी।
इस मौके पर पीएम मोदी ने छोटे बच्चों से बात की और उन्हें आशीर्वाद दिया। बच्चों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेहद खुश नजर आए। वहीं बच्चे भी प्रधानमंत्री से मिलकर खुश थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षाबंधन का पर्व बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अपार प्रेम को समर्पित है। यह हमारी संस्कृति का एक पवित्र त्योहार है। उन्होंने कहा कि यह पर्व लोगों के जीवन में स्नेह और सद्भाव की भावनाओं को मजबूत करे। बहनों द्वारा अपने भाइयों की कलाई पर ‘राखी’ बांधने की प्रथा यूं ही सदैव बनी रहे।