रायपुर

विधायक कुलदीप जुनेजा ने शास. हायर सेकंडरी स्कूल खम्हारडीह में 75 लाख के नए भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

रायपुर / राजधानी उत्तर विधानसभा के अधिकतर शासकीय स्कूलों एवम महाविद्यालय की स्थिती पहले से सुधर चुकी है। क्षेत्रीय विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के अथक प्रयासों से स्कूलों बच्चो के भवनों का निर्माण, शौचालय निर्माण ,लाइट एवम पंखे की व्यस्था, पेय जल व्यवस्था , क्रीड़ा मैदान,स्मार्ट क्लासेस के प्रोजेक्टर आदि व्यवस्था कराई है।  इसी क्रम में शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल खम्हारडीह में विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने स्कूल प्रशासन की उपस्थिति में 75.23 लाख के नए भवन निर्माण कार्य का विधिवत् पूजन कर श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया। कार्यकम का शुभारंभ मां भगवती सरस्वती के पूजा-अर्चना कर की

यह भवन बहुमंजिला बनकर तैयार होगी जिसने हर साल उन्नयन प्रकिया हो रही है। अभी यहा कक्षा 11वीं तक पढ़ाई संचालित हो रही रही आने वाले समय में नवीन अधोसंरचना के विकास कार्यों से 12वी कक्षाये भी संचालित होगी आसपास के स्कूलों में सबसे ज्यादा इस स्कूल में बच्चे शिक्षा ले रहे है, जिसके दृष्टिगत नवीन भवन की आवश्यकता को देखते हुए सर्व सुविधा युक्त भवन निर्माण कार्य होगा। जिसमे बच्चो के लैब से लेकर स्मार्ट क्लासेस होंगे।

क्षेत्र विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने कहा की आज बच्चे अगर अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करता है और कड़ी मेहनत से अपने कार्यों को करता है, आगे चलकर वह निश्चित ही सफल व्यक्ति बनेगा व्यक्ति का जीवन हमेसा संघर्षशील रहे तभी उनको सफलता देखने में आनंद की अनुभूति होगी। उन्होंने सभी बच्चो उनके परिजन एवम स्कूल प्रशासन को नए भवन के लिए बधाई दी एवम उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर शाला विकास समिती अध्यक्ष प्रेम लुनावत,पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे,कमल घृतलहरे,गौतम यादव,सेवक महानंद,प्राचार्य दीपक दुबे,प्रधान पाठक दमयंती वर्मा,प्रधान पाठक मलखम वर्मा, रेनू तिवारी सुमन साहू,अनुभूति दुबे,मालती निर्मलकर ,अरुणा धीवर, भारती सिंह, उमा वर्मा,ईश्वरी बंजारे, दीप्ति पटेल सहित छात्र छात्रा एवम उनके परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}