रायपुर / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे (जकांछ) ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन चुनावी समितियों की घोषणा कर दी है। साथ ही 29 अगस्त को पाटन में आमसभा का निर्णय लिया गया है, जिसमें पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।जकांछ में चुनाव प्रचार-प्रसार अभियान समिति की कमान पूर्व मंत्री डा. हरिदास भारद्वाज को दी गई है, वहीं केंद्रीय चुनाव कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त वरिष्ठ नेता तिलक राम देवांगन व शपथ पत्र समिति के अध्यक्ष विशंभर गुलहरे बनाए गए हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने कहा पार्टी जन घोषणा पत्र नहीं बल्कि शपथ पत्र देगी और जनता के साथ किए गए एक-एक वादों को पूरा करेगी। प्रवक्ता भगवानू नायक ने बताया कि पाटन के बाद एक सितंबर को लोरमी में, चार सितंबर को पंडरिया में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा। बैठक में जकांछ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. रेणु जोगी सहित अन्य प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।