रायपुर। राजधानी में हथियार लहराते युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। मामले में 5 नाबालिगों समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
रायपुर में कुछ दिन पहले थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत ईदगाह भाठा में जुलूस निकाला गया था। जुलूस के दौरान कुछ युवक अपने हाथों में तलवार, पिस्टल सहित अन्य घातक हथियार लहरा रहे थे, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए शेख फैजल, मोहम्मद इलियास, सैय्यद ईरशाद, शेख अज्जू, शेख शाहरुख, शेख शहबाज, शेख सोहेल, शेख जुबैर और 5 नाबालिगों को पकड़ा है। इनके पास से 8 तलवार, 3 चाकू और 2 पिस्टल नुमा लाइटर जब्त किया गया है। आजाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।