रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही ईडी और आईटी की छापेमारी को लेकर सोमवार को कांग्रेसियों ने रायपुर स्थित ईडी कार्यालय का घेराव किया है। कांग्रेस के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता ईडी दफ्तर के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेसी गाजे-बाजे के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे हैं।
धरना प्रदर्शन के लिए ईडी कार्यालय के बाहर टेंट लगाया गया है। चर्चा यह है कि अंदर ईडी कांग्रेस के कुछ नेताओं से पूछताछ कर रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच सूत्र बता रहे हैं कि ईडी ने पिछले सप्ताह जिन लोगों के यहां छापा मारा था, उनमें से कुछ को पूछताछ के लिए तलब किया है।