आज दिनांक 26,08,2023 दिन शनिवार को आदर्श शासकीय पुर्व माध्यमिक विद्यालय किरना में शासन के कार्यक्रम “सुरक्षित शनिवार” के अनुसार तीसरे शनिवार को राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
अवलोकन शाला समिति के अध्यक्ष श्रीमान भगवती सिरमौ के उपस्थिति में व प्रभारी प्राचार्या श्रीमती मंजुलता साहू मैडम,प्रधान पाठक आई. पी. वर्मा सर,राजीव यूवा क्लब के अध्यक्ष प्रेमनारायण साहू,संकुल समन्वयक कुंदरु पूनाराम वर्मा सर,संकुल समन्वयक गिरवर सोनी सर, शिक्षिका श्रीमती मधु वर्मा,श्रीमती शोभना वैष्णव,श्रीमती ईश्वरी रेड्डी,श्रीमति पदमा मैडम,सदस्य श्रीमती संगीता साहू उपस्थित रही। छात्र छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु उन्हें पारितोषिक वितरण भी किया गया।