रायपुर

RAIPUR : तलवार से बर्थडे केक काटना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने पर 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के आजाद थाना इलाके में तलवार से केक काटने वाले युवक सहित तलवार लहराने वाले कुल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

25-26 अगस्त की दरम्यानी रात्रि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत स्थित राजकुमार कॉलेज के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा आम रोड में अपनी चारपहिया वाहन पर तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल विडियो को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी एन्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आजाद चौक को विडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

जिस पर एन्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए व्यक्तियों की पहचान मोहसीन खान, शेख मुख्तार उर्फ लल्लू पठान, सोनू उर्फ मोहम्मद आदिल, निजामुद्दीन उर्फ युसुफ एवं सैय्यद इमरोज अली उर्फ पीला के रूप में करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार एवं चारपहिया वाहन को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। सभी आरोपी आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के है, जो पूर्व में भी अनेकों प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}