रायपुर। कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक खत्म हो गई है। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बैठक ली. इस बैठक में समिति के अध्यक्ष मो. अकबर, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री डॉ. शिव डहरिया समेत सभी सदस्य मौजूद रहें।
बैठक के बाद प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, सभी से सुझाव ले रहें है, लोगों के क्या विचार है, सभी सुझावों पर समिति विचार कर रही है।पांच साल में हमारी सरकार ने सभी वर्ग के लिए कार्य किए है। पहले सबसे सुझाव ले रहें है, उसके बाद उस पर विचार किया जाएगाN घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मो.अकबर ने कहा, महिलाओं के लिए एक सब कमेटी बनाए है। जिसमें हेमा देशमुख, वाणी राव, शेषराज हरबंश है। जो महिलाओं के बीच जाकर महिलाओं से संबंधित सुझाव लेंगी।